Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

जिला स्तरीय एनकॉर्ड (NCORD) समिति की बैठक संपन्न

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। जिला आगर-मालवा में नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम तथा बेहतर समन्वय के उद्देश्य से जिला स्तरीय एनकॉर्ड (Narcotics Coordination) समिति की बैठक 27 नवंबर गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय, आगर-मालवा में आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव द्वारा की गई तथा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह सदस्य सचिव के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में प्रमुख रूप से जिला शिक्षा अधिकारी महेश जाटव, जिला फारेस्ट अधिकारी एफ.एस. निनामा, जिला औषधि निरीक्षक रोशनी धुवे, जिला आबकारी अधिकारी राजीव प्रसाद, कृषि विभाग अधिकारी विजय चोरषिया, सीएमएचओ आगर  दिनेश देहलवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में नारकोटिक्स ड्रग्स एवं साइकोट्रॉपिक पदार्थों की अवैध तस्करी, रोकथाम, समन्वय, निगरानी तथा जनजागरूकता गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर प्रीति यादव ने सभी विभागों को समन्वयित प्रयासों के माध्यम से नशीले पदार्थों की आपूर्ति एवं दुरुपयोग पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।

बैठक के प्रमुख एजेंडा बिंदुओं पर निम्न विषयों पर चर्चा की गई

इंटेलिजेंस शेयरिंग एवं संयुक्त कार्रवाई:-

विभागों के बीच नियमित सूचना आदान-प्रदान एवं अंतरजिला/अंतरराज्यीय स्तर पर तस्करी से जुड़े मामलों में संयुक्त जांच की रूपरेखा तय की गई।

नशीली दवाओं की बिक्री पर निगरानी:-

खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) द्वारा मेडिकल स्टोर्स की नियमित जांच एवं संदिग्ध विक्रेताओं पर कठोर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

क्षमता निर्माण (Capacity Building):-

एनसीबी (NCB) द्वारा पुलिस, आबकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारियों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

रिहैबिलिटेशन एवं डी-एडिक्शन सेंटर्स की मॉनिटरिंग:-

जिले के सभी सरकारी एवं निजी नशा मुक्ति केंद्रों की सूची अद्यतन रखने एवं नियमित निरीक्षण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।

जनजागरूकता अभियान:-

विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में “ड्रग फ्री कैंपस अभियान” प्रारंभ करने, ड्रग अवेयरनेस क्लब गठन करने तथा सोशल मीडिया, एफएम रेडियो, एवं सार्वजनिक स्थलों पर “Say Yes to Life, No to Drugs” संदेश प्रचारित करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।

अंत में, कलेक्टर ने कहा कि नशीली दवाओं की रोकथाम केवल कानून प्रवर्तन का नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता का भी विषय है। इस दिशा में सभी विभाग सामूहिक रूप से कार्य करें ताकि जिले को नशामुक्त बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

बैठक के समापन पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों का सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते हुए आगामी कार्रवाई रिपोर्ट निर्धारित समयावधि में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube