Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिलेभर के स्कूलों में आगर पुलिस की जागरूकता पहल जारी

स्कूलों में पहुंची आगर पुलिस: बच्चों को पॉक्सो, साइबर क्राइम और गुड टच–बैड टच की जानकारी

“सुरक्षित बचपन” की दिशा में बड़ा कदम — बच्चों को जागरूक कर रही आगर पुलिस

पॉक्सो, साइबर अपराध व बाल तस्करी पर बच्चों को शिक्षित कर रही है आगर पुलिस
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। “मुस्कान विशेष अभियान” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के विभिन्न विद्यालयों में बाल सुरक्षा, साइबर जागरूकता और बाल अपराध रोकथाम हेतु प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 28 नवम्बर को जिले के थाना नलखेड़ा, थाना सुसनेर और थाना बड़ौद द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर बालक–बालिकाओं को महत्वपूर्ण सुरक्षा संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया गया।

थाना नलखेड़ा: कक्का इंटरनेशनल स्कूल एवं गुरुकुल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम
थाना नलखेड़ा की पुलिस टीम ने कक्का इंटरनेशनल स्कूल तथा गुरुकुल स्कूल नलखेड़ा पहुँचकर लगभग 380 छात्र–छात्राओं को ऑपरेशन मुस्कान के बारे में अवगत कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक नागेश यादव एवं सहायक उप निरीक्षक आशा लकवाल ने छात्रों को गुड टच–बैड टच, पॉक्सो एक्ट, साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट धोखाधड़ी, अजनबी लिंक/कॉल से सावधानी, तथा महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर (1098/112/1930) के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने स्कूल बस में यात्रा करने वाले बच्चों को यातायात सुरक्षा, सुरक्षित यात्रा, तथा दुर्घटना की स्थिति में तुरंत मदद कैसे प्राप्त करें, इसके बारे में भी जागरूक किया।

थाना सुसनेर: पीएम श्री स्कूल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय सुसनेर में जागरूकता कार्यक्रम
थाना सुसनेर द्वारा पीएम श्री स्कूल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय सुसनेर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 450 विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक केसर सिंह राजपूत एवं सहायक उप निरीक्षक अनिल शर्मा ने बच्चों को पॉक्सो कानून, बाल तस्करी की रोकथाम, साइबर बुलिंग, ऑनलाइन गेमिंग के दुष्परिणाम, और सोशल मीडिया पर सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि किसी भी असहज परिस्थिति, धोखाधड़ी, छेड़छाड़ या संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना शिक्षक, परिजनों या पुलिस को अवश्य दें।_

थाना बड़ौद: सीएम राइस उत्कृष्ठ विद्यालय, गुराड़िया में जागरूकता कार्यक्रम
थाना बड़ौद के अधिकारियों द्वारा सीएम राइस उत्कृष्ठ विद्यालय, गुराड़िया में लगभग 350 छात्र–छात्राओं को सुरक्षा जागरूकता प्रदान की गई।
कार्यक्रम में निरीक्षक रूप सिंह बेस, उपनिरीक्षक सुमेर सिंह एवं उपनिरीक्षक पी.सी. चौधरी ने बच्चों को पॉक्सो एक्ट, बाल अपराध रोकथाम, गुड टच–बैड टच, फर्जी लिंक, अजनबी वीडियो कॉल, साइबर ठगी, तथा नशा व गलत संगत से बचने के बारे में विस्तार से बताया।अधिकारियों ने बच्चों को प्रेरित किया कि वे सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग करें, किसी भी प्रकार का अनुचित कंटेंट साझा न करें, और सुरक्षा संबंधी किसी भी समस्या पर तुरंत पुलिस से सहायता लें।

आगर मालवा पुलिस की प्रतिबद्धता

आगर मालवा पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के माध्यम से जिले के प्रत्येक विद्यालय में बच्चों के लिए सुरक्षित, जागरूक और संवेदनशील वातावरण का निर्माण करने हेतु निरंतर सक्रिय है, ताकि हर बच्चा भयमुक्त होकर सीख सके, बढ़ सके और सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर हो सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube