Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिलेभर के स्कूलों में आगर पुलिस की व्यापक जागरूकता पहल

बाल सुरक्षा, साइबर सेफ्टी, पॉक्सो कानून और बाल अपराध रोकथाम पर विद्यार्थियों को दी गई विस्तृत जानकारी
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। “मुस्कान विशेष अभियान” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले के विद्यालयों में बाल सुरक्षा एवं अपराध रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 26 नवम्बर बुधवार को जिले के थाना आगर, कानड़, नलखेड़ा और सोयत द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को बाल सुरक्षा, साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट, गुड टच–बैड टच, पॉक्सो एक्ट और बाल तस्करी संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
इसी क्रम में एसडीओपी आगर मोतीलाल कुशवाहा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशि उपाध्याय, तथा उपनिरीक्षक राखी गुर्जर एवं उप निरीक्षक सचिन धाकड़ द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तनोडिया में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में एसडीओपी आगर मोतीलाल कुशवाहा ने विद्यार्थियों को उनके विरुद्ध होने वाले अपराधों, कानून के प्रावधानों और सुरक्षा उपायों की संक्षिप्त एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने गुड टच–बैड टच को सरल भाषा में समझाते हुए कहा कि किसी भी असहज स्पर्श या अनुचित व्यवहार की तुरंत सूचना परिवार, शिक्षक या पुलिस को देना चाहिए।

उपनिरीक्षक राखी गुर्जर ने पॉक्सो एक्ट के कड़े प्रावधानों, साइबर अपराधों से बचाव, अजनबी वीडियो कॉल, संदिग्ध लिंक, निजी जानकारी साझा करने के खतरे तथा डिजिटल अरेस्ट जैसी ऑनलाइन धोखाधड़ी के प्रति छात्रों को सतर्क किया। साथ ही उन्होंने नशा, गलत संगत, बाल विवाह और आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी। अंत में उन्होंने बच्चों को सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग करने, अनुशासन और लक्ष्य निर्धारण को अपनाने तथा रोज़मर्रा की चीज़ों का अवलोकन कर सीखने की आदत विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

उनि. सचिन धाकड़ तथा टीआई शशि उपाध्याय ने भी विद्यार्थियों को महिला एवं बाल सुरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर शोषण और दुराचार की रोकथाम के व्यावहारिक उपाय बताए। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि किसी भी असहज परिस्थिति में तुरंत अपने शिक्षक, अभिभावक या पुलिस से संपर्क करें।

कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य बृजराज सिंह राठौर ने पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों ने इस कार्यक्रम से अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है, जो उनके जीवन में सुरक्षा ढाल का कार्य करेगी।

थाना कानड़ द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय और शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य एवं अन्य शिक्षक–शिक्षिकाओं की उपस्थिति में लगभग 300 बच्चों को संबोधित किया गया। थाना प्रभारी राजकुमार दांगी, एसआई  बी एस ग्रेवाल, प्रधान आरक्षक दुलीचंद गवली ने बच्चों को बताया कि ऑनलाइन गेमिंग, डिजिटल फ्रॉड, साइबर बुलिंग और सोशल मीडिया चैलेंजेस बच्चों को अपराधियों के निशाने पर ला सकते हैं; इसलिए सावधानी, सतर्कता और कानूनी जानकारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बाल विवाह, गलत संगत, नशे और बाल तस्करी के खतरों के बारे में भी विस्तार से बताया।

थाना नलखेड़ा द्वारा शासकीय विद्यालय नलखेड़ा और भारत माता स्कूल में आयोजित सत्र में सहायक उप निरीक्षक आशा लकवाल ने लगभग 350 छात्र–छात्राओं को 1098, 112, 1930 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग, पॉक्सो कानून, अनुचित स्पर्श की पहचान, डिजिटल सुरक्षा और बाल अपराध रोकथाम की जानकारी दी।

थाना सोयत द्वारा महाराणा प्रताप हायर सेकेंडरी स्कूल सोयत कला में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 350 विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। थाना प्रभारी रामगोपाल वर्मा, एसआई श्रवण भाटी ने छात्रों को साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट धोखाधड़ी, फर्जी लिंक, वीडियो कॉल से होने वाले जोखिम, गुड टच–बैड टच, पॉक्सो कानून, नशे से दूरी तथा गलत संगत से बचने की विस्तृत जानकारी दी।

जिलेभर के समस्त थानों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में कुल मिलाकर 1350 से अधिक छात्र–छात्राओं ने सहभागिता की और बाल सुरक्षा, साइबर सेफ्टी एवं कानून संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।

आगर मालवा पुलिस “ऑपरेशन मुस्कान” के माध्यम से विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है, ताकि प्रत्येक बच्चा सुरक्षित, जागरूक और आत्मविश्वासी बन सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube