मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। जिले के पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को सरकार के पंचायती राज एवं शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभ किए गए मॉडल यूथ ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मॉडल यूथ ग्राम सभा में सरपंच, सचिव, सहायक सचिव एवं विभिन्न समितियों के प्रमुख की भूमिका अदा करते हुए ग्राम सभा में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना समझा एवं आपस में मिलकर सभी ने स्थानीय स्वशासन के विकास में अपने योगदान से गांव के साझा विकास को समझा। मॉडल यूथ ग्राम सभा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों द्वारा गांव में खेल के विकास, शिक्षा एवं बच्चों की सुरक्षा, महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कार्यक्रम, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ तथा सड़क ,बिजली, पानी, नाली की समस्याओं पर चर्चा की और उनका समाधान खोजने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम में ग्राम सभा आंकली के सरपंच प्रतिनिधि एवं सचिव राणा चंद्रभान सिंह तथा मुख्य अतिथि के रूप में डिगोन गांव के भूतपूर्व सरपंच रामचंद्र सिंह उपस्थित रहे। सचिव राणा चंद्रभान सिंह एवं मुख्य अतिथि रामचंद्र सिंह ने छात्रों को ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा के महत्त्व को बताया। मॉडल यूथ ग्राम सभा के सफल आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य अखिलेश कुमार पाठक ने कहा कि ग्राम सभा की यह पाठशाला विद्यार्थीयों में स्थानीय शासन के द्वारा ग्राम के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों के प्रति जागरूक करेगी और छात्रों को शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी मिलेगी कार्यक्रम की नाटिका मंचन और कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लक्ष्मीशंकर द्वारा किया गया।
- खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now