मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी जया बसवा के नेतृत्व में परिवहन एवं यातायात विभाग के संयुक्त दल ने सोमवार को सुसनेर में स्कूली बसों एवं अन्य वाहन की सघन चैकिंग की और कमी पाये जान पर 6 वाहनों पर 15 हजार 500 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई।
संयुक्त दल की जांच के दौरान स्कूल बस में आपातकालीन खिड़की पर सीट लगी पाई जाने पर तत्काल यथास्थान से हटवाया गया और फर्स्ट एड बॉक्स में दवाईयों की जांच की गई। आपातकालीन खिड़की एव अन्य बिंदुओं पर वाहनों की जांच करवाई। बस चालकों को वर्दी पहनने, बसों में हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट लगाने, ओवरलोडिंग न करने, ज्वलनशील पदार्थ न ले जाने की हिदायत दी गई। स्कूल बस संचालकों को निर्देश दिए कि सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन के अनुसार बसों में व्यवस्था रहें। निधारित दस्तावेज पूर्ण होने पर ही अपने वाहन मार्ग पर संचालित करें। साथ ही क्षेत्र में संचालित होने वाली अन्य वाहनों के चैक कर वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी वाहनों के संबंधित सभी दस्तावेज पूर्ण रखें दस्तावेज पूर्ण नही पाए जाने पर दण्डात्मक चालानी कार्यवाही की जावेगी। परिवहन विभाग द्वारा मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।