मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सुसनेर में सामूहिक वंदे मातरम् गायन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने एक साथ राष्ट्रगीत का सस्वर गायन किया।
कार्यक्रम के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर दिए गए उद्बोधन का प्रसारण विद्यालय की सभी कक्षाओं में डिजिटल स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से विद्यार्थियों ने देखा एवं सुना। प्रधानाचार्य अखिलेश कुमार पाठक ने बताया कि विद्यालय में प्रतिदिन प्रार्थना सभा के दौरान वंदे मातरम् का गायन किया जाता है, जिससे विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना सुदृढ़ होती है तथा वे नए भारत के निर्माण हेतु प्रेरित होते हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।