प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का भी देखा गया लाइव प्रसारण
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शासकीय सांदीपनी स्कूल सुसनेर में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के आव्हान पर पूरे वर्षभर चलने वाले वंदे मातरम् 150 वर्ष स्मरणोत्सव की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी राजपालसिंह सिसोदिया रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सौरभ जैन ने की। विशेष अतिथि के रूप में लोकतंत्र सेनानी संघ जिला उपाध्यक्ष गोवर्धन शुक्ला, मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कांवल, डॉ. गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, सांसद प्रतिनिधि मुकेश हरदेनिया, पार्षद प्रदीप सोनी, पार्षद प्रतिनिधि पवन शर्मा, जनपद सदस्य गोपालसिंह बगड़ावत एवं विक्रमसिंह चौहान पिपलिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से की गई। रतत्पश्चात सभी अतिथियों, अधिकारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम् का भावपूर्ण गान किया।
इस अवसर पर तहसीलदार रामेश्वर दांगी, एसडीओपी देवनारायण यादव, सीएमओ ओ.पी. नागर, जनपद सीईओ जितेन्द्रसिंह धाकरे, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश तिवारी, प्राचार्य नरेंद्र लोहार सहित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर नई दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर संबोधन का लाइव प्रसारण भी देखा गया। प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि ‘वंदे मातरम’ ने देश की अनेक पीढ़ियों में राष्ट्रभक्ति और एकता की भावना को प्रज्वलित किया है।