प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर विनिर्माण इकाई स्थापना हेतु युवाओं को प्रेरित करे
उद्योग संवर्धन एवं निवेश प्रोत्साहन बैठक आयोजित
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। आगर मालवा जिले में औद्योगिक क्षेत्र में अपार संभावनाये है, अधिक से अधिक विनिर्माण इकाइयों की स्थापना हेतु स्वरोजगार विभाग और बैंकर्स समन्वय से कार्य करें, भविष्य की संभावना को मद्देनजर रखते हुए जिले के युवाओं को रोजगार स्थापना के लिए मार्गदर्शन देकर, उन्हें स्व-रोजगार योजनाओं जोड़कर उद्योग स्थापित करने में मदद करे। यह बात कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने गुरुवार को जिला स्तरीय उद्योग संवर्धन एवं निवेश प्रोत्साहन बैठक में कही।
कलेक्टर ने कहा कि उद्योग संवर्धन हेतु जिले में अभी काफी कार्य करने की आवश्यकता है, भविष्य की संभावना को देखते हुए प्लान तैयार किया जाए। जिले में बड़े-बड़े उद्योग धंधे आ रहे हैं, जिला ग्रामीण बाहुल्य है, पंचायतों का रोल महत्वपूर्ण है, हर एक ग्राम पंचायत में एक विनिर्माण इकाई स्थापित हो,इसके लिए प्रयास किए जाए। ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार स्थापित करने वाले इच्छुक शिक्षित युवाओं की सूची बनाएं और उद्योग संवर्धन एवं निर्माण इकाइयों के संबंध में बैठक या इवेंट होने पर उन्हें भी बुलाएं।
कलेक्टर ने जिले में औद्योगिक गतिविधियों की वर्तमान स्थिति एवं भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बैंकर्स एवं संबंधित विभाग के समन्वय से शिविर लगाकर जिले के युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दें। कृषि आधारित उद्योग, संतरा प्रसंस्करण इकाई, आदि स्थापना के लिए स्थानीय युवाओं को जानकारी दे। एनएच के अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में जो भी प्रोजेक्ट आते है, उनमें राजस्व विभाग के समन्वय से कार्य करे। एसडीएम व तहसीलदार के संज्ञान में लाकर ही प्रपोजल भेजे जाए।
बैठक में एमएसएमई एवं वि-निर्माण इकाइयों के संवर्धन, कौशल प्रशिक्षण की वर्तमान स्थिति, स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण वितरण, नवीन औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु रिक्त भूमि की उपलब्धता आदि विषयों पर चर्चा कर कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही बैठक में उज्जैन-झालावाड़ मार्ग के बायपास सेक्शन में एमपीआईडीसी विभाग द्वारा आवंटित भूमि से प्रस्तावित आगर बाईपास रोड को रियलाइन करने के प्रस्ताव को रखा गया। इस पर एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने बताया कि उक्त विषय पर कार्य करने हेतु डीपीआर कंसल्टेंट को निर्देश दिए गए हैं एवं कार्य प्रक्रियाधीन है। कंसल्टेंट से प्रस्ताव प्राप्त होने के उपरांत इसे एनएचएआई के सक्षम अधिकारी को अनुमोदन हेतु प्रेषित किया जाएगा एवं आगे की कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने नवीन औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया
कलेक्टर श्रीमती यादव ने बैठक उपरांत उज्जैन रोड पर निर्माणाधीन औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। बिजली, पानी, भू-आवंटन, आदि की जानकारी। साथ ही कलेक्टर ने नेशनल हाईवे के आगर नगर से प्रस्तावित बायपास स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनएच के अधिकारी से रोड एलाइनमेंट, वर्क आर्डर आदि की जानकारी ली। साथ ही मैक्केन कंपनी स्थापना हेतु प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, एसडीएम आगर मिलिंद ढोके, तहसीलदार विजय सेनानी एमपीआईडीसी के दिनेश तोमर, एनएचएआई के राहुल जाजोरिया, लघु उद्योग भारती के राजेश अरोड़ा, पटवारी आदि उपस्थित रहे।