अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। राज्य शासन द्वारा ‘वन्दे मातरम् के 150वें स्मरणोत्सव समारोह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला स्तरीय समारोह 7 नवम्बर को विजय स्तम्भ आगर पर प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। अपर कलेक्टर आरपी वर्मा द्वारा गुरूवार को संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर दायित्व सौंपे गए।
अपर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वन्दे मातरम् कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय ढंग से किया जाए। जनप्रतिनिधियों, व्यावसासियक, सामाजिक संगठनों को आमंत्रित करें। नगर पालिका व्यापक प्रचार-प्रचार कर, आम नागरिकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को विद्यार्थियों को अधिकाधिक संख्या में शामिल करने के निर्देश दिए। साथ ही अपर कलेक्टर ने स्कूल बैंड पार्टी, कार्यक्रम स्थल पर रांगोली, सजीव प्रसारण, विद्युत आदि सभी व्यवस्थाओं के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में एसडीएम आगर मिलिन्द ढ़ोके, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरबड़े सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।