मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। शासकीय उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय, आगर में महिला सशक्तिकरण हब के अंतर्गत सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को महिलाओं एवं बालकों से संबंधित अधिकारों, सुरक्षा, पोषण तथा लैंगिक समानता के विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला समन्वयक अंकित सोलंकी द्वारा पोषण 2.0 (पोषण कार्यक्रम) के अंतर्गत मिलने वाली विभिन्न सेवाओं एवं लाभों की जानकारी देने से हुई। उन्होंने मातृ एवं बाल पोषण, कुपोषण उन्मूलन, घर ले जाने वाला पोषण आहार, एन-डेटा पंजीयन तथा समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन से जुड़े मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता जमी़ल अहमद क़ाज़ी ने बाल लैंगिक अपराध संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो अधिनियम) के प्रमुख प्रावधानों, बाल-अधिकारों, बाल कल्याण समिति तथा किशोर न्याय बोर्ड की संरचना एवं प्रक्रियाओं के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की। संरक्षण अधिकारी श्री संदीप चौहान ने लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर मार्गदर्शन देते हुए समाज में महिलाओं के प्रति समानता, सम्मान, अवसर प्रदान करने तथा लैंगिक भेदभाव समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती अभिलाषा श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक नमिता मेहर, वर्षा बगेरवार, क्षेत्रीय सांख्यिकी अधिकारी कृष्णपाल पवार, विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ शिक्षक संदीप ननवाना द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में सामूहिक शपथ दिलाई गई, जिसे अंकित सोलंकी ने विद्यार्थियों एवं उपस्थितजनों को दिलाया। शपथ में बाल विवाह न करने, न होने देने तथा समाज में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया गया। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।