मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। वित्तीय क्षेत्र में अनक्लेम्ड एसेट्स के सुगम और त्वरित निपटान के लिए भारत सरकार वित्त मंत्रालय एवं भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित राज्यों के सभी जिलों में माह अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक आपकी पूंजी आपका अधिकार केम्प का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी तारतम्य में भारतीय रिजर्व बैंक एवं एस. एल. बी. सी. भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार आगर-मालवा जिलें में 28 नवम्बर को कलेक्टर कार्यालय परिसर में प्रातः 10 बजे केम्प आयोजित किया जा रहा हैं।
एलडीएम श्रीकांत सक्सेना ने बताया कि शिविर में जिलें की समस्त बैंकों द्वारा अपनी सहभागिता प्रदान की जाएगी एवं उनके काउंटर केम्प में लगाए जाएगे। शहर के नागरिको का बैंक खातों से संबंधित समस्या का समाधान केम्प में किया जाएगा।