मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आगर मालवा में 31 अक्टूबर शुक्रवार को विद्यार्थियों के बीच वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में वित्तीय जागरूकता बढ़ाना था ताकि वे बचत, निवेश, बीमा, डिजिटल भुगतान और सरकारी वित्तीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका समुचित उपयोग कर सकें।
कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रणी जिला प्रबंधक श्रीकांत सक्सेना ने किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में वित्तीय साक्षरता प्रत्येक नागरिक के लिए अनिवार्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को बैंकिंग, निवेश और बचत की आदत विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी संजीव पाटिल की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय रिजर्व बैंक से आए विशाल सिंह यादव ने छात्रों को बचत एवं बैंकिंग के लाभ, डिजिटल बैंकिंग के सुरक्षित उपयोग, साइबर सुरक्षा, सरकारी बीमा एवं पेंशन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और पब्लिक प्रोविडेंट फंड जैसी योजनाओं के लाभों की भी व्याख्या की। उन्होंने छात्रों को म्यूचुअल फंड में निवेश, एसआईपी की उपयोगिता तथा डिजिटल लेनदेन के सुरक्षित तरीकों के बारे में भी जागरूक किया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मयूर शिखा भटनागर ने सभी अतिथियों, अधिकारियों एवं छात्रों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर और वित्तीय रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।