मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर शुक्रवार को पी.एम. श्री शासकीय हाई स्कूल पालखेड़ी के बच्चों द्वारा भारत की आकृति वाली मानव श्रृंखला बना कर लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का पुण्य स्मरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में राष्ट्र एकता पर ड्राइंग, भाषण, वाद-विवाद,रंगोली, मेहंदी,खेल कूद एवं रन फॉर यूनिटी प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें प्रतिभागियों को प्राचार्य केसी मालवीय ने सम्मानित किया।
प्राचार्य ने बच्चों को एकता का संदेश देते हुए अनेकता में एकता की भारत की पहचान बताया। हमारा भारत पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है। लौह पुरुष सरदार पटेल का एकीकरण यह प्रकट करता है कि भारत में जाति, रंग, रूप, वेशभूषा विभिन्न होने के बावजूद भी यह अखंड है। जिस प्रकार अनेक वाद्य यंत्र मिलकर संगीत की एक लय, एक गति एक लक्ष्य और एक भाव बना देते हैं और मनमोहक संगीत का जन्म होता है।
इस अवसर पर शिक्षक स्टाफ ऋतु वर्मा, लक्ष्मी सोनगरा,मंजुलता शर्मा, अमीषा पटेल, ज्योति शर्मा, बिंदिया शर्मा, पूनम सोनी, अमित बॉस, रामलाल मांगरोलिया, देवेंद्र सिंह खींची, नसीम बी , गोवर्धन सिंह बगड़ावत, निलेश सिंह परिहार, वीरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक राहुल प्रजापति द्वारा किया गया।