मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। राष्ट्र्रीय एकता दिवस पर 31 अक्टूबर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर ‘रन फॉर यूनिटी‘ (एकता के लिये दौड़) का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, शासकीय सेवक, विद्यार्थी आदि ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
रन फॉर यूनिटी को पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर से कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष ओम मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश जैन पटेल द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़, अस्पताल चौराहा, बड़ौद दरवाजा, सती रोड़, सरकार बाड़ा, नाना बाजार, राताडिया तालाब, झंडा चौक छावनी से होकर कम्पनी गार्डन छावनी पहुंची। जहां सभी प्रतिभागियों को कलेक्टर द्वारा सभी को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाएं रखने की शपथ दिलाई गई। एसपी ने रन फॉर यूनिटी के आयोजन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अजय जैन मारूबर्लिया, जगदीश गवली, अशोक प्रजापत सहित जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम आगर मिलिंद ढोंके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट, एसडीओपी मोतीलाल कुशवाहा यातायात विभाग जगदीश यादव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।