तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत् हुई बैठक, जन-जागरूकता बढ़ाने पर दिया जोर
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। तंबाकू मुक्त युवा अभियान केवल एक प्रशासनिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी है। इसके माध्यम से हम आने वाली पीढ़ियों को तम्बाकू की लत और उसके दुष्प्रभावों से बचा सकते हैं। तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाकर नागरिकों को स्वैच्छा से तम्बाकू छोड़ने हेतु प्रेरित करें। यह बात कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने सोमवार को तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत् कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में कही। कलेक्टर ने अधिकारियों को तंबाकू नियंत्रण कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन, जनजागरूकता बढ़ाने, विद्यालयों एवं ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त बनाने और युवाओं में इस दिशा में प्रेरणा जागृत करने के निर्देश दिए। सार्वजनिक स्थलों को तंबाकू मुक्त बनाया जाए। उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों, शिक्षकों और नागरिकों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करने का आग्रह किया।
बैठक में बताया कि भारत में प्रतिवर्ष लगभग 13 से 14 लाख लोगों की मृत्यु तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के कारण होती है। सभी प्रकार के कैंसर में एक-तिहाई मामले तंबाकू सेवन से जुड़े पाए गए हैं। तंबाकू का सेवन कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह, फेफड़ों की बीमारियां, स्ट्रोक, बांझपन, अंधापन और तपेदिक जैसी बीमारियों का प्रमुख कारण है। भारत सरकार द्वारा तंबाकू छोड़ने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-11-2356 (टोल फ्री) जारी किया गया है।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर आर.पी. वर्मा, एसडीएम आगर मिलिंद ढोंके, सुसनेर सर्वेश यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बऱबड़े, प्रेम नारायण परमार, नोडल अधिकारी दंत चिकित्सक धर्मेन्द्र बीजापरी सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।