छात्र–छात्राओं को सुरक्षा, विधिक जानकारी, गुड टच–बैड टच एवं साइबर सेफ्टी के प्रति किया गया जागरूक
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में जिले में दिनांक 1 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक “मुस्कान विशेष अभियान” संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य गुमशुदा नाबालिग बालक–बालिकाओं की दस्तयाबी, महिला एवं बाल सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना तथा बाल अपराधों की रोकथाम करना है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन में आज सरस्वती शिशु मंदिर, आगर में बालक–बालिकाओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बालक–बालिकाओं को चाहिए कि वे किसी भी अपरिचित व्यक्ति की बातों या झांसे में न आएं। किसी भी असहज स्थिति में तुरंत अपने अभिभावक, शिक्षक या पुलिस से संपर्क करें। ‘गुड टच’ और ‘बैड टच’ की पहचान हर बच्चे के लिए आवश्यक है ताकि वे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें। उन्होंने आगे बताया कि “मुस्कान अभियान” केवल दस्तयाबी का अभियान नहीं है, बल्कि यह बच्चों में आत्मविश्वास, जागरूकता और सुरक्षा की भावना विकसित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
इसी अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा ने कहा कि आज के डिजिटल युग में बच्चों को साइबर अपराधों से सतर्क रहना अत्यंत आवश्यक है। सोशल मीडिया का उपयोग सोच-समझकर करें और किसी भी प्रकार की ब्लैकमेलिंग या अशोभनीय संदेश की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
उन्होंने डायल-112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 जैसे आवश्यक सहायता नंबरों की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में एसडीएम मिलिंद ढोके महिला थाना प्रभारी सुनीता परिहार, सउनि गोविंद सारस्वत, आरक्षक बलराम पटेल, महिला आरक्षक पूजा भिलाला तथा हर्षिता जोशी उपस्थित रहे।
अंत में प्रिंसिपल मुकेश पाटिल, वाइस प्रिंसिपल पवन विश्वकर्मा , शिक्षक कृष्णपाल सिंह व उपस्थित शिक्षकगणों व विद्यार्थियों ने पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है तथा समाज में सुरक्षा की भावना और मजबूत होती है। इस जागरुकता कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया।
“मुस्कान विशेष अभियान” के माध्यम से आगर मालवा पुलिस निरंतर समाज में सुरक्षा, संवेदनशीलता और जागरूकता का वातावरण बनाने के लिए कार्यरत है।