मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। थाना कोतवाली आगर मालवा क्षेत्र अंतर्गत 29 नवंबर 2025 को एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया गया है।
सूचनाकर्ता धर्मेन्द्र गोस्वामी पिता लक्ष्मण गिरी उम्र 24 वर्ष निवासी निपानिया बैजनाथ द्वारा थाने पर सूचना दी गई कि वह सुबह लगभग 8 बजे बैजनाथ मंदिर दर्शन हेतु गया था, जहाँ मंदिर के पास स्थित बल्डे पर ग्रामीणों द्वारा एक व्यक्ति के पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना पर धर्मेन्द्र एवं ग्राम के नारायण बागरी, धीसुलाल मालवीय मौके पर पहुँचे तो उन्होंने एक अज्ञात पुरुष (लगभग 55 वर्ष) को सीधी करवट पड़े हुए अवस्था में देखा।
थाना कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची। अज्ञात व्यक्ति को हिला-डुलाकर देखने पर वह मृत अवस्था में पाया गया। मौके पर पंचनामा कार्यवाही की गई तथा मृतक के शरीर पर कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला। शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल आगर भेजा गया।
इस संबंध में थाना कोतवाली आगर मालवा पर मर्ग क्रमांक 101/25, धारा 194 BNSS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अज्ञात मृतक का विवरण:
लिंग: पुरुष
आयु: लगभग 55 वर्ष
मिलने का स्थान: बैजनाथ मंदिर के पास स्थित बल्डा (तहसील व जिला आगर मालवा)
शरीर पर कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिला।
आगर मालवा पुलिस की अपील
यदि कोई व्यक्ति उक्त मृतक की पहचान जानता हो या उसके संबंध में कोई जानकारी रखता हो, तो कृपया निम्न माध्यमों से तत्काल थाना कोतवाली आगर को सूचित करें।