मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत शनिवार को एकता सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में छात्रावास अधीक्षकों एवं सपोर्ट पर्सन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में बाल संरक्षण, जेंडर संवेदनशीलता, मानसिक स्वास्थ्य, साइबर सुरक्षा तथा वित्तीय साक्षरता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने कहा कि छात्रावास अधीक्षक एवं सपोर्ट पर्सन बच्चों के सुरक्षित वातावरण, समग्र विकास तथा जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी उद्देश्य से सभी को व्यावहारिक जानकारी और आधुनिक संदर्भों से जुड़े सुरक्षा उपायों से अवगत कराया गया। बेहतर समन्वय एवं सतत संवाद के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया, जिसके माध्यम से आगामी सत्रों का संचालन, मार्गदर्शन एवं आवश्यक सूचनाओं का आदान–प्रदान किया जाएगा।