Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

ऑपरेशन मुस्कान: आगर पुलिस की जिलेभर में सशक्त जागरूकता मुहिम जारी

एसपी विनोद कुमार सिंह ने 500 छात्राओं को सुरक्षा, संवेदनशीलता और डिजिटल सतर्कता का संदेश दिया
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में बाल सुरक्षा, साइबर जागरूकता और बाल अपराध रोकथाम की दिशा में सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शशि उपाध्याय, तथा उपनिरीक्षक राखी गुर्जर द्वारा 29 नवंबर शनिवार को शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, आगर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती अभिलाषा श्रीवास्तव ने आगर पुलिस टीम का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास और सुरक्षा शिक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा बच्चों की सुरक्षा केवल परिवार या विद्यालय की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज और पुलिस की भी साझा प्रतिबद्धता है। गुड टचदृबैड टच, साइबर सुरक्षा, पॉक्सो कानून और गलत संगत से बचाव जैसी जानकारियाँ बच्चों को जीवनभर सुरक्षित रखती हैं। उन्होंने बच्चों को डिजिटल दुनिया में सतर्क रहने, किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या संदेश का जवाब ना देने और समस्या आने पर तुरंत 112, 1098 या 1930 पर रिपोर्ट करने की सलाह दी।

थाना प्रभारी कोतवाली आगर शशि उपाध्याय  ने बच्चों से सीधे संवाद कर विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से पॉक्सो एक्ट, डिजिटल अरेस्ट, साइबर बुलिंग, बाल तस्करी, गलत संगत, नशा मुक्ति और सोशल मीडिया सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा सुरक्षा जागरूकता ही सबसे बड़ी शक्ति है; जागरूक बच्चा ही सुरक्षित बच्चा है।
उनि. राखी गुर्जर ने भी विद्यार्थियों को महिला एवं बाल सुरक्षा, ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर शोषण और दुराचार की रोकथाम के व्यावहारिक उपाय बताए। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि किसी भी असहज परिस्थिति में तुरंत अपने शिक्षक, अभिभावक या पुलिस से संपर्क करें।
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य अभिलाषा श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों ने इस कार्यक्रम से अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है, जो उनके जीवन में सुरक्षा ढाल का कार्य करेगी।

जिले के अन्य थानों द्वारा भी ऑपरेशन मुस्कान के तहत आज हुए जागरूकता कार्यक्रम

थाना बड़ौद :-- शासकीय सांदीपनि विद्यालय बड़ौद

थाना बड़ौद पुलिस द्वारा आज शासकीय सांदीपनि विद्यालय में ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस अधिकारी उनि सुमेर सिंह और सउनि हरिनारायण सोलंकी ने छात्र-छात्राओं को गुड टच-बैड टच, पॉक्सो एक्ट, साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट धोखाधड़ी, हेल्पलाइन नंबरों और बाल अपराधों से बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
थाना नलखेडा :-- सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विध्यालय, सागर विध्या निकेतन, मदर करनी कान्वेंट स्कूल नलखेडा

थाना नलखेडा द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विध्यालय, सागर विध्या निकेतन, मदर करनी कान्वेंट स्कूल नलखेडा में सउनि आशा लकवाल व थाना नलखेडा पुलिस ने छात्राओं को बाल सुरक्षा, पॉक्सो प्रावधानों, साइबर फ्रॉड, डिजिटल सतर्कता, ऑनलाइन गेम/रील्स के दुष्प्रभाव और बाल तस्करी से जुड़े खतरों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। विद्यालय के प्राचार्य और शिक्षकों की उपस्थिति में छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रश्न पूछकर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
आगर मालवा पुलिस का संदेश 

आगर मालवा पुलिस "ऑपरेशन मुस्कान” के माध्यम से जिले के प्रत्येक विद्यालय में बच्चों को सुरक्षा, संवेदनशीलता, जागरूकता और कानून की जानकारी देकर सुरक्षित वातावरण का निर्माण कर रही है। पुलिस का लक्ष्य है। “हर बच्चा सुरक्षित, जागरूक और आत्मविश्वासी हो।”

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube