कलेक्टर द्वारा विभिन्न गांवों में एसआईआर प्रगति की समीक्षा की
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव द्वारा गुरूवार को जिले के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने ग्राम पाचारूंडी, महुडिया और आमला का निरीक्षण कर बीएलओ, ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस, पटवारी,एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए कि गणना पत्रों का वितरण समय पर कर, भरे हुए फार्म प्राप्त करें तथा उनके डिजिटाइजेशन का कार्य निर्धारित समय में अनिवार्य रूप से पूर्ण करें। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि एसआईआर कार्य में बीएलओ सुपरवाइजर और पटवारी सक्रिय भूमिका निभाते हुए सहयोग करें तथा बीएलओ और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्य की समयसीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही कम प्रगति वाले बीएलओ को दो दिवस में प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया।
सुसनेर तहसील के ग्राम आंकली एवं उमरिया में भी कलेक्टर श्रीमती यादव ने एसआईआर कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया और बीएलओ को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
विद्यालय निरीक्षण
कलेक्टर ने ग्राम उमरिया में शासकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण कर भवन की स्थिति का अवलोकन किया। भवन की जर्जर अवस्था को देखते हुए उन्होंने सीईओ जनपद पंचायत एवं पटवारी को पीडब्ल्यूडी से भवन की स्थिति का प्रमाण-पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विद्यालय में रसोईघर का निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता एवं मेनू की समीक्षा की गई। निर्धारित मेनू के अनुरूप भोजन न मिलने पर कलेक्टर ने असंतोष व्यक्त करते हुए व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आगर मिलिंद ढोंके, एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव, सीईओ जनपद पंचायत, पटवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।