मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने गुरूवार को सुसनेर क्षेत्र में स्थित 350 मेगावाट बीमपॉ एनर्जी प्रा. लि. के सौर ऊर्जा संयंत्र निरीक्षण किया। यह संयंत्र रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड द्वारा कमीशन किया गया है और दिल्ली मेट्रो तथा मध्यप्रदेश सरकार को नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति करता है।
इस दौरान कलेक्टर ने संयंत्र की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया और नवीकरणीय ऊर्जा एवं सतत विकास के क्षेत्र में कंपनी के योगदान की सराहना की। इस संयंत्र ने लगभग 200 स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार प्रदान किया है, जिनमें 46 सुरक्षा गार्ड और 150 श्रमिक घास काटने एवं मॉड्यूल सफाई में लगे हुए हैं। इसके अलावा, संयंत्र को संचालित करने वाले तकनीकी कर्मचारियों में से 70 प्रतिशत स्थानीय तकनीशियन हैं, जो बीमपॉ एनर्जी की समुदाय सशक्तिकरण और कौशल विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह दौरा प्रोजेक्ट हेड रघुनंदन पाटीदार तथा साइट इंचार्ज पंकज टेलर और आकाश गुप्ता के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिन्होंने सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सुनिश्चित किया और संयंत्र की कार्यकुशलता को प्रदर्शित किया। कलेक्टर ने संयंत्र के संचालन पर संतोष व्यक्त किया और बीमपॉ एनर्जी प्रा. लि. के स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने एवं स्थानीय रोजगार सृजन में योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर एसडीएम सर्वेश यादव, जनपद पंचायत सीईओ जितेन्द्र सिंह धाकरे, तहसीलदार रामेश्वर दांगी आदि उपस्थित रहे।