Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिलेभर के स्कूलों में आगर पुलिस की व्यापक जागरूकता पहल

बाल सुरक्षा, साइबर सेफ्टी, पॉक्सो कानून और बाल अपराध रोकथाम पर विद्यार्थियों को दी गई विस्तृत जानकारी
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। “मुस्कान विशेष अभियान” के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले के विद्यालयों में बाल सुरक्षा एवं अपराध रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 20 नवम्बर गुरुवार को जिले के थाना बड़ौद, कानड़, नलखेड़ा और सोयत द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को बाल सुरक्षा, साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट, गुड टच–बैड टच, पॉक्सो एक्ट और बाल तस्करी संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

थाना बड़ौद में आयोजित कार्यक्रम में उपनिरीक्षक जोरावर सिंह एवं उपनिरीक्षक सोलंकी ने लगभग 200 छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने पॉक्सो एक्ट, बाल अपराधों की पहचान, इंटरनेट सुरक्षा, फर्जी कॉल, लिंक फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, साइबर ब्लैकमेलिंग और सोशल मीडिया पर सावधानी के बारे में विस्तार से बताया। विद्यालय में प्राचार्य  एवं शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं और उन्होंने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की।
थाना कानड़ द्वारा St. Sebastian’s Convent School में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य Sr. Animol K. G., मैनेजर Father Saji Mathew एवं अन्य शिक्षक–शिक्षिकाओं की उपस्थिति में लगभग 250 बच्चों को संबोधित किया गया। थाना प्रभारी राजकुमार दांगी, एसआई कन्हैयालाल मालवीय, आरक्षक दीपक और रामचंद्र ने बच्चों को बताया कि ऑनलाइन गेमिंग, डिजिटल फ्रॉड, साइबर बुलिंग और सोशल मीडिया चैलेंजेस बच्चों को अपराधियों के निशाने पर ला सकते हैं; इसलिए सावधानी, सतर्कता और कानूनी जानकारी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बाल विवाह, गलत संगत, नशे और बाल तस्करी के खतरों के बारे में भी विस्तार से बताया।
थाना नलखेड़ा द्वारा शासकीय विद्यालय गुदरावन में आयोजित सत्र में प्रधान आरक्षक ललित सारस्वत एवं आरक्षक मुकेश दांगी ने लगभग 150 छात्र–छात्राओं को 1098, 112, 1930 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग, पॉक्सो कानून, अनुचित स्पर्श की पहचान, डिजिटल सुरक्षा और बाल अपराध रोकथाम की जानकारी दी। विद्यालय प्राचार्य श्रीमती आरती सोनी तथा शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
थाना सोयत द्वारा विवेकानंद हायर सेकेंडरी स्कूल सोयत कला में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 150 विद्यार्थियों को संबोधित किया गया। थाना प्रभारी आर .एल. वर्मा, एएसआई दिनेश सिंह भदौरिया, एएसआई सुभाष सिंह मेवाड़ा एवं आरक्षक राकेश राठौर ने छात्रों को साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्ट धोखाधड़ी, फर्जी लिंक, वीडियो कॉल से होने वाले जोखिम, गुड टच–बैड टच, पॉक्सो कानून, नशे से दूरी तथा गलत संगत से बचने की विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय में प्राचार्य अनिल पाटीदार एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
जिलेभर के इन चार थानों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में कुल मिलाकर 750 से अधिक छात्र–छात्राओं ने सहभागिता की और बाल सुरक्षा, साइबर सेफ्टी एवं कानून संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।

आगर मालवा पुलिस “ऑपरेशन मुस्कान” के माध्यम से विद्यालयों में बच्चों के सर्वांगीण सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है, ताकि प्रत्येक बच्चा सुरक्षित, जागरूक और आत्मविश्वासी बन सके।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube