मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। पुलिस अधीक्षक विनोदकुमार सिंह के निर्देशन में बुधवार को नलखेड़ा थाना क्षेत्र में यातायात और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने स्कूल वाहनों की सघन चेकिंग की, जिसमें 18 स्कूल वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 20500 रुपए का समन शुल्क लिया गया। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा नलखेड़ा से कानड़ चलने वाली बस क्रमांक RJ 09 PA 6178 महाकाल बस का रूट परमिट नहीं होने पर मौके पर ही एम वी एक्ट 1988 की धारा 66/192(a) में दस हज़ार रुपए का चालान किया गया।
- खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now