सिंगल क्लिक से पहुँचे 17 करोड़ से अधिक रुपये
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बुधवार को सिवनी जिले से प्रदेश की लाडली बहनों को बढ़ी हुई राशि 1500 रुपए सिंगल क्लिक से अंतरण कर अपना वादा पूरा किया। अब प्रदेश की लाडली बहनों को प्रतिमाह 1500 रुपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित होगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगर-मालवा जिले की 1 लाख 17 हजार 246 हिताग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से इस माह 17 करोड़ 23 लाख 12 हजार 800 रुपए की राशि अंतरित की। कार्यक्रम के दौरान जिलेभर में लाभार्थी बहनों में उत्साह का माहौल रहा। जिलेभर में कार्यक्रम का नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में सजीव प्रसारण देखा और सुना गया।योजना में बढ़ी हुई राशि प्राप्त होने पर बहनों ने मुख्यमंत्री जी का आभार माना।