नगर परिषद सुसनेर ने लगाया अतिक्रमण पर शिकंजा
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। नगर में बढ़ते अतिक्रमण की समस्या को लेकर नगर परिषद ने अब सख्त रुख अपनाया है। शासकीय भूमि और सार्वजनिक मार्गों पर लगातार हो रहे निर्माण और दुकानों के कब्जे को देखते हुए नगर परिषद ने कई स्थानों पर नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले दिनों शासकीय भूमि पर चल रहे तीन निर्माण कार्यों को नोटिस देने के बाद निर्माण रोकने की कार्रवाई की गई थी। लेकिन इसके बावजूद नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या कम नहीं हुई है। नगर परिषद के मुख्य नगर परिषद सीएमओ ओपी नागर ने बताया कि नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा साई चौराहा से लेकर हाथी दरवाजा तक के क्षेत्र में दुकानदारों को नोटिस जारी किया जा रहा है। अब तक 30 से 40 दुकानदारों के नोटिस तैयार किए जा चुके हैं और आगे भी नोटिस जारी करने की प्रक्रिया लगातार जारी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई नगर में यातायात और नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।
सीएमओ ने कहा नगर में बढ़ते अतिक्रमण से न केवल नागरिकों के आवागमन में कठिनाई हो रही थी बल्कि आपातकालीन परिस्थितियों में भी राहत कार्यों को प्रभावित कर सकता था। पहले ही दुकानदारों को कई बार समझाइश दी गई थी लेकिन सुधार न होने के कारण अब नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
नगर परिषद के कर्मचारियों ने साई चौराहा से हाथी दरवाजा तक दुकानदारों के स्टॉल, दुकानों और अन्य अतिक्रमण स्थल का विस्तृत सर्वेक्षण कर नोटिस तैयार किए हैं। नोटिसों में स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर अतिक्रमण हटाना अनिवार्य है। अन्यथा नगर परिषद द्वारा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार से विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें पुलिस और नगर परिषद के कर्मचारी संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। सीएमओ ओपी नागर ने आगे कहा कि इस अभियान को चरणबद्ध तरीके से हाथी दरवाजा से लोहार दरवाजा तक के क्षेत्र में लागू किया जाएगा। इससे नगर के मुख्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारू होगी और नागरिकों को भी राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नगर परिषद की प्राथमिकता जनता की सुविधा और नगर के सौंदर्यकरण को बनाए रखना है। और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई इसी उद्देश्य के तहत की जा रही है। नगरवासियों और दुकानदारों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई लंबे समय से आवश्यक थी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब नगर के प्रमुख मार्ग साफ-सुथरे होंगे और नागरिकों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। नगर परिषद की यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि प्रशासन अब अतिक्रमण के मामलों में गंभीर हो चुका है और बिना कारण कोई भी अवैध निर्माण नहीं बख्शा जाएगा। आगामी सप्ताह में पूरे नगर में अतिक्रमण हटाने का व्यापक अभियान चलाने की योजना बनाई गई है।
इनका कहना:-
दुकानदारों को पहले ही समझाइश दी जा चुकी है। अब नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। यह कदम नगर की सुरक्षा और सुव्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है।
-ओपी नागर सीएमओ नगर परिषद सुसनेर