मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार जिला आगर मालवा के दिव्यांगजन जिन्हें बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की गई थी,वे 25 नवंबर मंगलवार को संयुक्त कलेक्टर कार्यालय परिसर जिला आगर मालवा में ही प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक अपने वाहन एलिम्को द्वारा सुधार एवं मरम्मत हेतु आयोजित शिविर में रिपेयर करवा सकते हैं।भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप उन्हें अपने वाहन के सुधार या मरम्मत हेतु भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को देवास रोड उज्जैन लेकर जाना होता है। जिसके रिपेयर हेतु यदि वाहन को एक वर्ष के अंदर ही आधार कार्ड से रजिस्टर्ड हुआ है तो नियमानुसार वारंटी पीरियड 1 वर्ष में होने से निःशुल्क रिपेयर किया जाता है यदि एक वर्ष से अधिक हुआ है तो एलिम्को द्वारा उनके निर्धारित शुल्क पर वाहन रिपेयर किया जाता है , साथ ही यदि वाहन को पांच वर्ष से अधिक हो चुके हैं तो नए वाहन हेतु एलिम्को के चिन्हांकन शिविर में पुनः रजिस्टर्ड होकर स्वीकृति पर्ची प्राप्त की जा सकती है।कलेक्टर के निर्देशों अनुसार जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग आगर मालवा की पहल पर उक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले के दिव्यांगजन बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल के सुधार एवं मरम्मत हेतु 1 दिवसीय शिविर में समय का विशेष ध्यान रख शिविर की जानकारी के लिए शाखा प्रभारी निलेश झासिया से 9977028670 पर संपर्क कर सकते हैं।
- खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now