मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय एचपीव्ही वैक्सिनेशन का प्रशिक्षण मिड-वे होटल में प्रशिक्षण संचालित किया गया। उक्त वैक्सिन से एचपीव्ही वाइरस से होने वाले बच्चादानी के मुहाने के केंसर जिसे सर्वाइकल केंसर भी कहते है का टीकाकरण किया जायेगा। जिस हेतु 14 वर्ष की किशोरियों को एचपीव्ही वैक्सिन लगाया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नरेन्द्र सिंह परिहार, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ब्रज भुषण पाटीदार वैक्सिन कोल्ड चैन मेनेजर अविनाश गेहलोत के द्वारा प्रशिक्षण देकर ब्लॉक स्तरीय अमले को प्रशिक्षित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में आर.आई डाटा मैनेजर शंकर बलवंतिया एवं संबंधित प्रतिभागी उपस्थित थे।
- खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now