बैरक, ओपन जिम, मातृ कुंज एवं अन्य व्यवस्थाओं का किया गहन निरीक्षण
स्वच्छता, अनुशासन और सौंदर्यीकरण को बनाए रखने हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। पुलिस उपमहानिरीक्षक नवनीत भसीन के वार्षिक निरीक्षण के संबंध में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने 5 नवंबर बुधवार को पुलिस लाइन आगर मालवा का दौरा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी ने पुलिस लाइन के समस्त परिसरों — बैरक, ओपन जिम, मातृ कुंज, अस्त्रागार, स्टोर रूम एवं परेड ग्राउंड — का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का सूक्ष्म अवलोकन करते हुए आवश्यक सुधारात्मक सुझाव दिए तथा आगामी निरीक्षण से पूर्व सभी व्यवस्थाओं को आदर्श स्वरूप में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर सूबेदार (यातायात) जगदीश यादव एवं सूबेदार (लाइन) जितेंद्र शुक्ला को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन का प्रत्येक परिसर स्वच्छ, व्यवस्थित और अनुशासित होना चाहिए। बैरक की साफ-सफाई, बिस्तर व्यवस्था, पेयजल एवं विद्युत सुविधाओं की स्थिति संतोषजनक रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि ओपन जिम एवं मातृ कुंज का नियमित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए ताकि पुलिस कर्मियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से प्रफुल्ल वातावरण मिल सके।
एसपी विनोद कुमार सिंह ने पुलिस लाइन परिसर में हरियाली और सौंदर्यीकरण के संरक्षण पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि पौधों की नियमित देखरेख की जाए तथा मातृ कुंज को प्रेरणादायक स्वरूप में बनाए रखा जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि डीआईजी निरीक्षण के पूर्व सभी व्यवस्थाएँ व्यवस्थित एवं मानक स्तर पर हों।
अंत में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वच्छता, अनुशासन और व्यवस्था ही पुलिस बल की सशक्त पहचान होती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी निरीक्षण के दौरान आगर मालवा पुलिस अपने कार्य, अनुशासन और व्यवस्थाओं के माध्यम से रेंज में एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करेगी।