मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। स्वामी विवेकानंद जयंती 12 जनवरी, राष्ट्रीय युवा दिवस अंतर्गत आयोजित 29वें जिला स्तरीय युवा उत्सव में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर मालवा के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में छात्र विशाल सूर्यवंशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि योगेंद्र सिंह पवार, उज्जवल सोनी और हंसराज पालीवाल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विशाल सूर्यवंशी ने "किसान मित्र" नामक प्रोजेक्ट बनाया, जिसमें किसानों की मदद के लिए एक मॉडल तैयार किया गया है। इस मॉडल में तेज धूप और रात के अंधेरे में किसानों की मदद करने की क्षमता है। योगेंद्र सिंह पवार के ग्रुप ने सोलर से चलने वाला फसलों की कटाई वाला मॉडल बनाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान महाविद्यालय के शिक्षक मेघा जायसवाल, रविंद्र सोनी, अंकित गोड और अचिन मदान ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।चयनित प्रतिभागि संभागस्तरीय युवा उत्सव में सहभागिता करेंगे। महाविद्यालय की ओर से सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई हैं।