मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। जिला प्रशासन द्वारा 28 नवंबर की रात्रि में श्रीराम मंदिर धर्मशाला नलखेडा की भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई। यह भूमि मूर्ति श्रीराम मंदिर धर्मशाला के भूमिस्वामित्व पर होकर "प्रबंधक कलेक्टर आगर मालवा " राजस्व अभिलेख में दर्ज है।
उच्च न्यायालय इंदौर के निर्णय होते ही कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशन में प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते मंदिर भूमि से अतिक्रमण हटा कर मंदिर के पक्ष में कब्जा लिया गया।
अतिक्रमण मुक्त कराई भूमि में सर्वे न.15/1 रकबा 0.742, सर्वे न.16 रकबा 0.073, सर्वे न.17 रकबा 0.115, सर्वे न.18 रकबा 0.648, सर्वे न.19 रकबा 0.094, सर्वे न.20 रकबा 0.711, सर्वे न.21/1 रकबा 0.042, सर्वे न. 21/2/1 रकबा 0.219, सर्वे न. 22 रकबा 0.136, सर्वे न.23 रकबा 0.178, सर्वे न.24 रकबा 0.021, सर्वे न.25 रकबा 0.010, सर्वे न.26 रकबा 0.105, सर्वे न.27 रकबा 0.146, सर्वे न.28 रकबा 0.324, सर्वे न.29 रकबा 0.199, सर्वे न.30 रकबा 0.021, सर्वे न.31 रकबा 0.031, सर्वे न.32 रकबा 0.084, सर्वे न.33 रकबा 0.481, सर्वे न.34 रकबा 0.303, सर्वे न.35 रकबा 0.773, सर्वे न. 37 रकबा 0.063, सर्वे न.38 रकबा 0.031, सर्वे न.39 रकबा 0.010 ग्राम डोकरपुरा कुल रकबा 5.56 हे. तथा सर्वे न. 249/1 रकबा 0.805 हे. ग्राम नलखेडा में कुल रकबा 0.805 हे. शामिल है। जिसका कुल योग रकबा 6.365 है. है।