कलेक्टर ने की सराहना, प्रशस्ति पत्र प्रदान किया
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन शिकायतों के उत्कृष्ट निराकरण के लिये कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव द्वारा जिला आपूर्ति अधिकारी मनोहर लाल मालवीय, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आगर जीएस मुवेल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बडौद, सुसनेर एवं नलखेड़ा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि माह सितंबर 2025 में सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का खाद्य विभाग द्वारा शत्-प्रतिशत निराकरण किया गया। कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्टर कक्ष में खाद्य विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुसार जनशिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण प्राथमिकता है। अन्य विभाग भी इसी प्रकार संवेदनशीलता एवं तत्परता से कार्य करते हुए सीएम हेल्पलाईन शिकायतों, का शत्-प्रतिशत निराकरण कर जिले को प्रदेश स्तर पर अव्वल लाने के प्रयास करें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा भी उपस्थित रहे।