मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 अंर्तगत 3 नवंबर सोमवार को जिला शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र आगर में जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जहां तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की गाइडलाइन (तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान) की जानकारी देकर जिले की शैक्षणिक संस्थाओं को को तम्बाकू मुक्त बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
इंदौर से आये मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन आनंद वर्मा द्वारा टॉफी गाइडलाइन के बारे में विस्तार से बताया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा टॉफी गाइडलाइंस के दिशा-निर्देश को पूर्ण करने के लिए सभी प्राचार्य एवं शिक्षकों को निर्देशित किया। नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र बीजापारी द्वारा तंबाकू से होने वाली कैंसर जैसी बीमारी के बारे में बच्चों एवं शिक्षकों को जागरूक करने के लिए जिला स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बच्चों एवं शिक्षकों को आवश्यक जानकारी दी गई।