मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। जिले में अवैध शराब को लेकर सतर्कता बरतें, अवैध निर्माण, परिवहन और विक्रय की रोकथाम हेतु अंतर-राज्यीय सीमा क्षेत्र एवं गांवों में सघन गश्त की जाएं, यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित खनिज, पंजीयन, वाणिज्यिक कर, परिवहन, श्रम, खाद्य एवं ओषधि सुरक्षा और नापतोल विभाग की संयुक्त बैठक में आबकारी अधिकारी को दिए।
बैठक में आबकारी अधिकारी राजीव द्विवेदी, परिवहन अधिकारी श्रीमती जया बसावा, खनिज अधिकारी शिव प्रताप सिंह, खाद्य निरीक्षक श्रीमती रोशनी धुर्वे, नापतोल निरीक्षक श्रीमती दीपशिखा नागले, श्रम विभाग अधिकारी वीपी सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बीएस जामोद, वाणिज्य कर विभाग सहायक आयुक्त कमल गुर्जर उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बैठक में सभी विभागों की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग राजस्व लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करें। जिन विभागों की राजस्व लक्ष्य प्रगति कम है वे शीघ्र पूर्ण करें। कलेक्टर ने खाद्य औषधि निरीक्षक से मेडिकल दुकानों से लिए गए नमूने के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर प्रतिबंधित दवाओं का विक्रय नहीं हो इसके लिए निरंतर चेकिंग करें। कलेक्टर ने श्रम विभाग के अधिकारी से संबल योजना व अन्य योजनाओं में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिले, इसके लिए सामग्री नमूना संग्रहण कर प्रयोगशाला भेजे। अमानक स्तर के खाद्य सामग्री पर कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए की शिविर लगाकर छात्राओं के निशुल्क लर्निंग लाइसेंस बनाएं । स्कूल बस एवं अन्य वाहनों की फिटनेस, दस्तावेज आदि चेकिंग अभियान जारी रखें। उन्होंने खाद्य आपूर्ति, खनिज विभाग की समीक्षा कर लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए।