Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

ब्रेललिपि सांकेतिक भाषा प्रशिक्षण में शिक्षक सीख रहे विशेष शिक्षा तकनीक

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा अभियान समावेशी शिक्षा योजना अंतर्गत जिला शिक्षा केंद्र आगर मालवा द्वारा दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की समर्थ तकनीकी ज्ञान वृद्धि हेतु ब्रेललिपी ओर सांकेतिक भाषा हेतु 5 दिवसीय प्रशिक्षण 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक एकीकृत बालक विद्यालय छावनी आगर मालवा में आयोजित किया गया।
  जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक एमके जाटव द्वारा प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी एपीसी आईईडी  अल्पना विल्सन से प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षणार्थियों को ब्रेललिपि और सांकेतिक भाषा के प्रशिक्षण को गंभीरता से ग्रहण करने की बात करते हुवे सभी का उत्साहवर्धन किया और साथ ही  सांकेतिक भाषा के संकेत और ब्रेललिपि के बिंदु ब्रेल स्लेट पर लेखन ब्रेल पेपर पर पठन का अभ्यास भी किया। प्रशिक्षण मे ब्रेल लिपि के मास्टर ट्रेनर MRC सुसनेर ओमप्रकाश पाटीदार  गिरीश कुमार शर्मा अल्ताफ कुरेशी, बालचंद शर्मा, कविता धारकर, सुनीता कोठारी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में ब्रेल किट उपकरणों  अबेकस टेलर फ्रेम जानकारी एवम  उनके संबंध में विस्तार से समझाया जा रहा है एवं सांकेतिक भाषा के मास्टर ट्रेनर्स अल्पना विल्सन चेतना वर्मा,  हरिओम जाटव   सुसनेर गिरधारीलाल वाघेला बड़ोद  दुलीचंद मालवीय बीना टीकार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा  है। सभी शिक्षक प्रशिक्षणर्थियों द्वारा टीएलएम का निर्माण कर समूह के माध्यम से अध्यापन सुक्ष्म शिक्षण तकनीक गतिविधि का प्रदर्शन किया गया।
     इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शिक्षण में शिक्षकों को समर्थ बनाना है। दिव्यांग बच्चें भी आगे की शिक्षा निरंतर और उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर सकेंगे । प्रशिक्षण में शिक्षकों को आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016, अधिकार अधिनियम अनुसार विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं एवम अधिकारों के संबंध में भी जानकारी प्रदान की जा रही ही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube