मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिले के सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के साथ ही विधि जागरूकता पर कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. एल. रावल की अध्यक्षता एवं नलखेड़ा न्यायालय के न्यायाधीश नितिन सोनी के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ जी एल रावल एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नलखेड़ा न्यायालय के न्यायाधीश नितिन सोनी द्वारा मां सरस्वती एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार नलखेड़ा न्यायालय के न्यायाधीश नितिन सोनी द्वारा अपने वक्तव्य में निशुल्क विधिक सहायता, राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे बताया कि अगर व्यक्ति जागरूक होगा तो उसे पता होगा कि एस टी, एस सी वर्ग के नागरिक, कोई भी महिला, अवयस्क, जेल में बंद कैदी, अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय दो लाख रुपए से कम हो निशुल्क विधिक सहायता अर्थात अदालत द्वारा शासन के खर्चे पर वकील ले सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक न्यायालय में किसी भी मामले में समझौता कर न्यायालय शुल्क से बचा जा सकता है।
इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित छात्र एवं छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर दिया एवं न्यायाधीश एवं सरकारी वकील की तैयारी कैसे करें ? इस संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी साथ ही कहा कि इस प्रकार की तैयारी में वे सदैव उपलब्ध रहेंगे एवं सबकी सहायता करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ जगदीश प्रसाद कुल्मी ने किया एवं आभार प्रो संतोष कुमार कुमावत कार्यक्रम प्रभारी ने माना | इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।