जिले के 90 हजार कृषकों को मिली 18 करोड़ से अधिक सम्मान निधि
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त कृषकों के खातों में अंतरित की, जिले के 90 हजार कृषकों को 18 करोड़ से अधिक राशि खातों में हस्तांतरित हुई।
कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशन में प्रधामंत्री किसान सम्मान निधि की 21वी किस्त का हस्तांतरण का कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र आगर में आयोजित किया गया। जहां पीएम किसान सम्मान निधि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषकों द्वारा देखा गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूसिंह चौहान, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्रसिंह भाताखेडा, भारतीय किसान संघ प्रांता उपाध्यक्ष डूंगरसिंह सिसौदिया, जिला अध्यक्ष रामनारायण तेजरा, जिला महांमत्री राघुसिंह चौहान उपस्थित रहें ।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूसिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण में मील का पत्थर सिद्ध हो रही है। उन्होंने उपस्थित कृषकों से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया। साथ ही किसानों को आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक सलाह एवं प्राकृतिक खेती जैसे नवाचारों को अपनाकर अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया ।
जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिध जितेन्द्रसिंह द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे कृषि विभाग द्वारा दी जा रही तकनीकी सलाह, उन्नत कृषि पद्धतियाँ और फसल विविधीकरण को अपनाकर अपनी आय में वृद्धि करें।
डूंगरसिंह सिसौदिया द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से किसानों को न केवल आर्थिक संबल मिलता है, बल्कि कृषि क्षेत्र में स्थायी विकास का मार्ग भी प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि किसान नई तकनीकों, प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण तथा फसल विविधीकरण को अपनाकर अपनी उत्पादन क्षमता और आय में वृद्धि कर सकते हैं।
रामनारायण तेजरा द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएँ किसानों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ तभी अधिकतम मिलेगा जब किसान जागरूक होकर समय पर आवश्यक दस्तावेजों का संधारण एवं सत्यापन कराएँ। उन्होंने किसानों को वैज्ञानिक खेती, मिट्टी परीक्षण, सिंचाई प्रबंधन तथा उन्नत कृषि उपकरणों के उपयोग से अपनी उत्पादन लागत कम कर लाभ बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।
विजय चौरसिया उप संचालक कृषि द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग किसान अपने कृषि कार्यों में सुधार, उन्नत किस्मों के बीज, गुणवत्तापूर्ण उर्वरक एवं आधुनिक कृषि उपकरणों की खरीद में कर सकते हैं ।कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर.पी.एस. शक्तावत द्वारा किसानों को रबी फसल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही डॉ. मनीष संचान एवं डॉ. अखिलेश श्रीवास्तव उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम का संचालन जीवन राठौर द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों तथा कृषकों का आभार व्यक्त मेहरबान सिंह यादव ब्लॉक तकनीकी प्रंबधक द्वारा किया गया।