चोरी गया ट्रैक्टर एवं बोलेरो मैक्स पिकअप बरामद, कुल नौ लाख का मश्रुका जब्त
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। पुलिस अधीक्षक आगर मालवा विनोद कुमार सिंह द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु संपूर्ण जिले में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है इस हेतु जिले में वाहन चोरी के मामलों में तत्परता पूर्वक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस द्वारा इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में, 15 नवंबर शनिवार को प्रेस नोट के माध्यम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आगर मोतीलाल कुशवाहा के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बड़ौद एवं थाना प्रभारी आगर की संयुक्त टीम द्वारा दो महत्वपूर्ण वाहन चोरी की वारदातों का सफल खुलासा किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों एवं सतही जांच के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
घटनाओं का संक्षिप्त विवरण
1) थाना बड़ौद – अपराध क्रमांक 200/25
स्थान: लोधाखेड़ी, बड़ौद
दिनांक: 22/10/2025
घटना: फरियादी बाबूलाल सुतार के घर के सामने खड़े फार्मट्रैक कंपनी के ट्रैक्टर (MP-10-AB-8177) को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। मामले में धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।
जिसमें बड़ौद पुलिस द्वारा ततपरता से कार्यवाही करते हुए उसी दिन राजस्थान सीमा से लगे जंगल ( कंजर डेरों के पास) से चोरी गया ट्रैक्टर बरामद कर जब्त किया था एवं अज्ञात चोरों की तलाश एवं गिरफ्तारी के हर सम्भव प्रयास किये गए।
2) थाना आगर – अपराध क्रमांक 542/25
स्थान: देवली रोड, आगर
दिनांक: 06–07 नवम्बर 2025 की दरमियानी रात
घटना: फरियादी शिवनारायण सेन के निर्माणाधीन मकान के सामने से उनकी महिन्द्रा बोलेरो मैक्स पिकअप (MP-09-GF-7892) चोरी कर ली गई थी। मामले में धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस कार्रवाई
बड़ौद पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल लोकेशन एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदिग्धों पर निगरानी रखी गई। बड़ौद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की।
पूछताछ में दोनों ने बड़ौद क्षेत्र से फार्मट्रैक ट्रैक्टर चोरी करना व आगर के देवली रोड़ स्थित प्लाट से बोलेरो मैक्स पिकअप चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपियों की निशानदेही पर बोलेरो पिकअप वाहन जब्त कर लिया गया है एवं आरोपियों ने बड़ौद क्षेत्र से चोरी किया गया फार्मट्रैक ट्रैक्टर की व चोरी के स्थान की तस्दीक की।
जब्तशुदा मश्रुका
फार्मट्रैक ट्रैक्टर
क्रमांक: MP-10-AB-8177
कीमत 5 लाख रुपये
महिन्द्रा बोलेरो मैक्स पिकअप
क्रमांक: MP-09-GF-7892
कीमत 4 लाख रुपये
जब्तशुदा मश्रुका की कुल कीमत 9 लाख रुपये।
गिरफ्तार आरोपी
1. राधूलाल पिता तेजूलाल,उम्र 42 वर्ष
जाति—कंजर
निवासी—ग्राम हाजड़िया, थाना उन्हेल नागेश्वर, जिला झालावाड़ (राज.)
2. विष्णु पिता राममूर्ति, उम्र 19 वर्ष
जाति—कंजर
निवासी—ग्राम लाखाखेड़ी कंजर डेरा, थाना गंगधार, जिला झालावाड़ (राज.)
दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया।
सराहनीय भूमिका
इस संयुक्त कार्रवाई में थाना बड़ौद टीम से उनि जोरावर सिंह, सउनि हरिनारायण सोलंकी , प्रधान आरक्षक अर्जुन बागड़ी , आरक्षक राहुल विश्वकर्मा, शुभम जोशी , पोपसिंह
थाना कोतवाली आगर टीम से उनि दिलीप कटारा, सउनि कालूराम मंडावर , प्रधान आरक्षक दिलीप मालवीय, अजय पाल, आनंद पंड्या, आरक्षक संजय दांगी की भूमिका सराहनीय रही।