मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में 80 आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर जिला पंचायत, सीईओ श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरबड़े, प्रेमनारायण परमार सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्राम बापचा निवासी रामेश्वर मालवीय ने फसल क्षति की मुआवजा राशि प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि फसल क्षति हेतु मुआवजा राशि के लिये हल्का पटवारी को सभी दस्तावेज देने के बावजूद राशि प्राप्त नहीं हुई। कलेक्टर ने एसडीएम आगर को जांच कर आवेदक की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
ग्राम लोहारिया निवासी सुरेश वर्मा ने मुआवजा राशि पर लगी आपत्ति का निराकरण करने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि उसकी कृषि भूमि तालाब निर्माण में डूब में गई है, जिसका शासन से मुआवजा प्राप्त हुआ है। जिस पर अनावेदक व्यक्ति द्वारा निराधार आपत्ति दर्ज करवाई गई है, जिससे राशि नहीं मिल रही है। आपत्ति हटवाई जाए।
अर्जुन नगर, आगर निवासी अब्दुल रसीद ने खसरे में नाम अमल करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि उसके द्वारा प्लाट क्रय किया गया, जिसका विधिवत् नामांतरण हो चुका है, भू-अधिकार पुस्तिका भी प्राप्त हो चुकी है, ऑनलाईन खसरे में नाम दर्ज नहीं हुआ है, खसरे में नाम अंकित करवाया जाए। ग्राम चांदनगांव निवासी जगदीश दास ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। कलेक्टर ने दोनो आवेदन तहसीलदार आगर को निराकरण करने के निर्देश दिए।