मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 9 नवंबर को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 9 नवंबर से 14 नवंबर 2025 तक न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है जिसकी शुरुआत दिनांक 9 नवंबर को प्रातः 8 बजे जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होने वाली मैराथन दौड़ से होगी इस दौड़ का उद्देश्य न्याय के प्रति आमजन में जागरूकता लाना है इसलिए इस मैराथन दौड़ की थीम "न्याय के लिए दौड़ प्रत्येक कदम जागरूकता की और" रखी गई है इसके उपरांत दिनांक 10 नवंबर को जिला जेल आगर मालवा एवं उप जेल सुसनेर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगर मालवा द्वारा आयोजित किये जाएंगे। दिनांक 11 नवंबर को विश्व शिक्षा दिवस के अवसर पर स्कूलों में कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा दिनांक 12 नवंबर को ग्राम परसूखेड़ी में ग्रामीण एवं श्रमिकों के लिए विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा दिनांक 13 नवंबर को छात्रावास तथा दिनांक 14 नवंबर को विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। समापन अवसर पर बाइक रैली व प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।
माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष डी एस चौहान के मार्गदर्शन में तथा श्रीमती अश्विनी सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में तैयारियां प्रारंभ की जा चुकी हैं इस हेतु दिनांक 4 नवंबर को पैरा लीगल वालंटियर की बैठक रखी गई, जिसमें पैरालीगल वालंटियर को आवश्यक निर्देश दिए गए, इसके अतिरिक्त अन्य विभागों के समन्वय से उक्त न्याय उत्सव को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।