मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। नई दिल्ली 6 नवंबर 2025 को ले मेरिडियन होटल नई दिल्ली में एग्रो इकोलॉजी समिट का आयोजन एक्सेस डेवलपमेंट सर्विसेज और जी ए पी फंड द्वारा किया गया जिसमें आगर जिले के परिहार एग्रो हर्बल एंड एग्री बिजनेस को समिट में आमंत्रित किया गया समीट में देश-विदेश के कृषि विशेषज्ञ एफपीओ एनजीओ आदि ने भाग लिया समीट का उद्देश्य नीति निर्माता शोधकर्ताओं उद्यमियों और किसानों को एक साथ मंच पर लाना है ताकि यह पता लगाया जा सके कि एग्रो इकोलॉजी भारत की खाद्य प्रणालियों को कैसे नया रूप दे सकती हैं उन्हें अधिक लचीला टिकाऊ और समावेशी कैसे बनाया जा सके
- खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर
Click Now