Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर आगर मालवा में भव्य मैराथन का आयोजन

देशभक्ति के उत्साह से गूंजे नारे - पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

स्कूली छात्र-छात्राओं, पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। मध्यप्रदेश शासन द्वारा राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में समूचे प्रदेश में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत, 7 नवंबर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में एक भव्य मैराथन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। यह मैराथन कलेक्टर कार्यालय से प्रारंभ होकर छावनी चौराहा, कोतवाली, शिशु मंदिर, बड़ोद चौराहा होते हुए जय स्तंभ चौराहा पर संपन्न हुई।

पुलिस अधीक्षक स्वयं पैदल भ्रमण करते हुए मैराथन के साथ रहे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और पूरे मार्ग में आमजन को राष्ट्रप्रेम एवं एकता का संदेश दिया। उनके साथ एसडीएम मिलिंद ढोके, थाना प्रभारी कोतवाली शशि उपाध्याय तथा सूबेदार जितेंद्र शुक्ला व अन्य अधिकारीगण भी शामिल हुए।

समापन अवसर पर प्रथम ,द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारे देश की आत्मा का प्रतीक है। इसके माध्यम से हम अपने देश के प्रति समर्पण, त्याग और गौरव की भावना को पुनः जागृत करते हैं। आज जब हम इसके 150 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव मना रहे हैं, तब हमें यह स्मरण रखना चाहिए कि मातृभूमि के प्रति प्रेम और कर्तव्यनिष्ठा ही सच्ची देशभक्ति है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों एवं पुलिस कर्मियों से देश की एकता, अखंडता एवं अनुशासन के प्रति सदैव समर्पित रहने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट, एसडीएम मिलिंद ढोके, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा, थाना प्रभारी अजाक यशवंत राव गायकवाड, थाना प्रभारी कोतवाली शशि उपाध्याय, सूबेदार जगदीश यादव, सूबेदार जितेन्द्र शुक्ला,  पवन उचाड़िया जिला खेल प्रशिक्षक, महेश पाटीदार सहायक ग्रेड 3, नरेंद्र सिंह झाला व्यायाम शिक्षक, हेमंत उमठ, अश्विन सोनी, राहुल प्रजापति, सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत होकर सदैव समाज सेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। “वंदे मातरम” के जयघोष से संपूर्ण वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube