मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। सेना भर्ती कार्यालय महू द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली 2025-26 का आयोजन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, र्स्पोट्स कॉमप्लेक्स, इंदौर में 23 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2025 तक किया जा रहा है। रैली में इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिले आगर मालवा, अलीराजपुर, बडवानी, बुरहानपुर, देवास, धार, झाबुआ, इंदौर, खांडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन के के उम्मीदवार, जिन्होनें अग्निवीर ऑनलाइन सामान्य परीक्षा उर्तीण की है, वे भाग ले सकेंगे। परीक्षा उर्तीण हुए उम्मीदवारों को रैली प्रवेश पत्र ईमेल एवं इंडियन आर्मी www.joinindiarmy.nic.in पर भेज दिए गए हैं। उम्मीदवार रैली के दिन, रैली प्रवेश पत्र के साथ सभी मूल दस्तावेज़ और रंगीन फोटो के साथ रैली में भाग ले सकते हैं।
अभ्यार्थी ध्यान रखें कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है, जिसमें बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं है और चयन प्रक्रिया पूरी तरह से योग्यता पर आधारित है। उम्मीदवार को किसी भी व्यक्ति पर भरोसा नही करना चाहिए जो उन्हें सेना में भर्ती कराने का लिए वादा करता है। अभ्यार्थी प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय, महू से 7648815570 पर संपर्क कर सकते है।