मतदाताओं की मेपिंग का कार्य तेज गति से किया जाए
प्रतिदिन डीजिटाइजेशन की मॉनिटरिंग की जाए
एसआईआर के बारे में वृहद स्तर पर लोगों में जागरुकता लाने का कार्य किया जाए
भारत निर्वाचन आयोग के सचिव के द्वारा एसआईआर की समीक्षा की गई
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। बुधवार को भारत निर्वचान आयोग के सचिव बिनोद कुमार और अपर सचिव मनीष कुमार के द्वारा मतदाता सूचि के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (S.I.R-2026) की समीक्षा बैठक प्रशासनिक संकूल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में की गई। सचिव बिनोद कुमार के द्वारा उज्जैन संभाग के उज्जैन और आगर मालवा जिले में चल रहे S.I.R की समीक्षा की गई।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन रौशन कुमार सिंह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आगर मालवा श्रीमती प्रीति यादव, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप सिंह, अपर कलेक्टर शाश्वत शर्मा और उज्जैन और आगर- मालवा जिले के समस्त ईआरओ(निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) उपस्थित थे।
सचिव बिनोद कुमार ने आगर मालवा जिले की समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति यादव ने आगर-मालवा जिले के संसदीय क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र, मतदान केंद्र , कुल मतदाता, और एसआईआर के अंतर्गत की गई कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसआईआर के संबंध में पत्रकार वार्ता और राजनैतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन किया जा चुका है। साथ ही मास्टर ट्रेनर, ईआरओ/ एईआरओ व बीएलओ का प्रशिक्षण भी सम्पन्न हो चुका है। विगत 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक बीएलओ का 50-50 के समूह में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। विगत 12 नवंबर शत प्रतिशत गणना पत्रक का मुद्रण पूर्ण होकर प्राप्त हो चुके है। इनका वितरण और डीजिटााईजेशन का कार्य प्रगतिरत है।
मतदाताओं कि मेपिंग के संबंध में सचिव कुमार ने निर्देश दिए कि मेपिंग का कार्य तेज गति से पूर्ण किया जाए। एसआईआर के बारे में वृहद स्तर पर लोगों को जागरुक किया जाए। इसके लिए स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाए और एसआईआर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। सचिव कुमार द्वारा जिन पोलिंग स्टेशन में मेपिंग कम हुई है वहां शिघ्र अतिशिघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बीएलओ द्वारा संचालित किए जा रहे ऐप में नेटवर्क की समस्या के निराकरण के लिए वाईफाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन रौशन कुमार सिंह के द्वारा उज्जैन जिले के विधानसभा क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि वर्तमान में उज्जैन जिले में कुल 15 लाख 96 हजार 103 मतदाता हैं। कलेक्टर सिंह के द्वारा एसआईआर कार्यक्रम के अंतर्गत की गई कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि क्लस्टर लेवल पर मतदाताओं की सुविधा के लिए फेसिलिटेशन सेंटर्स व हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। एसआईआर कार्य में सुगमता के लिए विभिन्न स्तर पर जन जगरुकता के लिए कार्यवाही निरंतर की जा रही है।
बैनर ,पोस्टर होर्डींग्स और दिवार लेखन के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। नागदा के औद्योगिक क्षेत्र में एसआईआर के बारे में फेक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी दी जा रही है। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में प्रेस वार्ता और राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की जा चुकी है। शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन कचरा संग्रहित करने के लिए जाने वाले वाहनों के माध्यम से एसआईआर के बारे में जानकारी नागरिकों को प्रदान की जा रही है।
सचिव कुमार ने नर्दिेश दिए कि मतदाताओं की मेंपिंग व डीजिटाईजेशन के कार्य की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन की जाए। स्थानीय भाषा में भी डीजिटाईजेशन और एसआईआर के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान की जाए। इसके छोटे-छोटे वीडियों और रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाए।
सचिव कुमार ने उज्जैन और आगर मालवा जिले के ईआरओ व बीएलओ से भी चर्चा की जिन क्षेत्रों में मेपिंग कम हुई है वहां मेपिंग का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए और इसे पूर्ण गंभीरता के साथ किए जाने के लिए कहा तथा इसकी प्रतिदिन मानीटरिंग भी करने के निर्देश दिए।
सचिव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सुची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। मतदाता सुची के शुद्धिकरण के लिए यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। शुद्ध मतदाता सुची द्वारा ही लोकतंत्र का सशक्तिकरण होगा। इसलिए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा ना हो कोई भी पात्र मतदाता न छुटे और कोई भी अयोग्य व्यक्ति सुची में शामिल न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। बीएलओ आपसी सहयोग और समन्वय के साथ कार्य करे। समस्त ईआरओ उनके अधिकार क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करे और एसआईआर कार्यक्रम की सतत मॉनीटरिंग करे।
S.I.R 2026
उल्लेखनीय है कि मतदाता सुची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम एसआईआर 2026 के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की नवीन वेबसाईट ceoelection.mp.gov.in पर लॉग इन कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। एसआईआर कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ द्वरा घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य आगामी 4 दिसंबर तक किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए टोल फी नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार मतदाता सुची का प्रारुप(ड्राफ्ट प्रकाशन) आगामी 9दिसंबर को किया जाएगा। इसके पश्चात आगामी 31 जनवरी तक दावें और आपत्तिया प्राप्त कर निराकरण किया जाएगा। अंतिम मतदाता सुची का प्रकाशन आगामी 7 फरवरी को किया जाएगा।
बूथ लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं को प्री-प्रिंटेड एन्यूमरेशन फॉर्म (गणना प्रपत्र) उपलब्ध करायेंगे। प्रत्येक मतदाता से अनुरोध है कि वे गणना प्रपत्र में आवश्यक जानकारी भरकर तथा घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए, यथाशीघ्र संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं।
मतदाता https://voters.eci.gov.in पर पूर्व SIR-2003 की मतदाता सूची में अपना/रिश्तेदार का नाम ज्ञात कर सकते हैं। मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा। जिन मतदाताओं के गणना प्रपत्र वापस प्राप्त नहीं होंगे, उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जावेगा।
यदि किसी पात्र मतदाता का नाम प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित होने में छूट जाता है, तो फार्म-6 और डिक्लेरेशन द्वारा समुचित दस्तावेज प्रस्तुत कर सकता है।
क्या करेंगे बीएलओ
बीएलओ अभियान के अंतर्गत सर्वेक्षण के लिए आपके घर आएंगे। वर्तमान मतदाता सूची के विवरण से भरे हुए गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) दो प्रतियों में आपको देंगे, आपका फॉर्म भरने में मार्गदर्शन करेंगे। आपके द्वारा चाही गई जानकारी के साथ भरे हुए गणना प्रपत्र (एन्यूमरेशन फॉर्म) को एकत्रित करेंगे, तथा आपको पावती देंगे।
आप क्या करें
दोनों प्रतियों में फॉर्म भरें(पहले से भरी हुई जानकारी के अतिरिक्त)। गणना प्रपत्र में अपना नवीनतम रंगीन फोटो लगाएं। जरूरी जानकारी गणना प्रपत्र में भरकर दें। फॉर्म अपलोड से संबंधित अन्य सहयोग के लिए बीएलओ से संपर्क करें। फॅार्म BLO को वापस दें और प्राप्ति रसीद जरूर लें। BLO अपने साथ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पहचान-पत्र लेकर आएंगे, जिससे आप उन्हें पहचान सकें।