जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश दिए कि जिले के शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों की बसों की निरंतर चेकिंग की जाए। बस संचालन में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन हो, गाइडलाइन का पालन न करने एवं नियम विरुद्ध संचालन पर कार्यवाही करें। बसों की फिटनेस, दस्तावेज, वाहन चालक का लायसेंस चैक करे। कलेक्टर ने बैठक में सर्वप्रथम पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन पर विस्तार से चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में दिए जाने वाले निर्देशों का पालन करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि छावनी नाके पर सड़क के दोनों ओर मॉल में पार्किंग व्यवस्था है या नहीं जानकारी ले, अन्यथा नोटिस देकर कार्यवाही करें। सड़क के किनारे वाहन खड़े होने से यातायात प्रभावित न हो, अस्त-व्यस्त वाहन खड़े कर यातायात प्रभावित करने वाले पर कार्रवाई करें। उन्होंने आइसीआइसीआइ बैंक मालीखेड़ी रोड पर पार्किंग व्यवस्था देखने तथा नहीं होने पर नोटिस देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि दुकानों के सामने सामग्री रखने वाले दुकानदारों को समझाईश देकर सामग्री हटवाएं, पुनरावृति पर कार्यवाही करे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि टू व्हीलर वाहन चलाने के दौरान सभी को हेलमेट पहनना अनिवार्य हैं। उन्होंने हेलमेट नहीं पहनने वालो पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश यातायात थाना प्रभारी को दिए। थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि सभी थानों पर भूमि संबंधी प्रकरणों एवं गंभीर घटनाओं से संबंधित प्रकरणों में तत्परता रखे, ऐसे प्रकरण स्वयं देखे और मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करे। कलेक्टर ने थाना प्रभारियों को कहा कि प्राप्त सभी शिकायतो का थाना स्तर पर ही संतुष्टिपूर्ण समाधान किया जाए।
बैठक में अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एडिशनल एसपी रविंद्र कुमार बोयट, एसडीएम मिलिंद ढोके, डिप्टी कलेक्टर प्रेम नारायण परमार, आशीष शर्मा यातायात थाना प्रभारी जगदीश यादव, तहसीलदार,, थाना प्रभारी उपस्थित रहे।