मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा द्वारा बुधवार को यातायात पुलिस के साथ संयुक्त रूप से आगर एवं नलखेड़ा ब्लॉक में स्कूल बसों तथा अन्य छोटे वाहनों की चेकिंग गई।
चैकिंग के दौरान स्कूल बसों की जांच सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार सभी बिंदुओं पर की गई। नलखेड़ा क्षेत्र के 8 स्कूलों में लगभग 44 से 50 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर 17 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 30 हजार 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान बस चालकों को वर्दी पहनने, बसों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने, ओवरलोडिंग न करने, अधिक किराया न लेने तथा ज्वलनशील पदार्थ न ले जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्कूल बस संचालकों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने वाहनों को सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुरूप निर्धारित मापदंडों एवं आवश्यक दस्तावेजों की पूर्णता के बाद ही संचालित करें। क्षेत्र में संचालित अन्य वाहनों की भी जांच की गई और वाहन स्वामियों को अपने सभी दस्तावेज पूर्ण रखने के निर्देश दिए गए। दस्तावेज अधूरे पाए जाने पर दंडात्मक चालानी कार्यवाही की चेतावनी दी गई।
संयुक्त चैकिंग कार्यवाही में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा, यातायात थाना प्रभारी जगदीश यादव एवं विभागीय अमला उपस्थित रहा। यह संयुक्त चैकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।