मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। “तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” के अंतर्गत जिले में तम्बाकू नियंत्रण एवं जनजागरूकता की दिशा में प्रभावी कार्यवाही करते हुए शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (संदीपनी विद्यालय) सुसनेर को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित किया गया।
यह पहल कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश दहलवार के मार्गदर्शन में क्रियान्वित की गई। बुधवार को अभियान के अंतर्गत दंत चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र बीजापारी, दंत चिकित्सक डॉ. शिवानी सोनी तथा उमंग काउंसलर सुश्री डिम्पल योगी द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों एवं किशोरों को तम्बाकू उत्पादों के सेवन से उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही विद्यार्थियों का दंत परीक्षण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. धर्मेन्द्र बीजापारी एवं विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र कुमार लोहार द्वारा विद्यार्थियों को तम्बाकू सेवन से उत्पन्न मुख कैंसर, दंत रोग, मसूड़ों की बीमारियों एवं अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूक किया गया। विद्यार्थियों को स्वस्थ एवं तम्बाकू रहित जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। अभियान के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों ने “तम्बाकू मुक्त जीवन” की शपथ ग्रहण कर यह संकल्प लिया कि वे स्वयं तम्बाकू सेवन से दूर रहेंगे एवं समाज में भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता का प्रसार करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा संचालित “तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” युवाओं में तम्बाकू विरोधी चेतना जागृत करने एवं जिले को पूर्णतः तम्बाकू मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हो रही है।