मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। युवाओ के लिए रोजगार/ स्वरोजगार और अप्रेन्टिसशिप के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में एवं जिला रोजगार कार्यालय, जिला आगर मालवा एवं शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय के सहयोग द्वारा 7 नवम्बर, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक युवा संगम (रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले) का आयोजन शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय आगर में किया जाएगा।
इस रोजगार मेले विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनिया द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती की जावेंगी। साथ ही स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदाता शासकीय विभागों द्वारा भी युवाओ को स्वरोजगार की जानकारी प्रदान की जाकर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे। रोजगार मेले में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता 8वी, 10वी, 12वीं, आई टी आई पास, डिप्लोमा/डिग्री, स्नातक स्नात्तकोत्तर, आदि आवेदक जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष है, शामिल हो सकते है।
जिले के ऐसे युवा जो उपरोक्त सेक्टर में रोजगार/ स्वरोजगार/प्रशिक्षण की तलाश कर रहे है वे रोजगार मेले में शामिल होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी जिला रोजगार कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है।