चेतावनी दी कि कार्यवाही ना होने की दशा में अनिश्चित कालीन धरना देगा व दीपावली भी यंही मनायेगा
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। भारतीय किसान संघ आगर मालवा ने 4 अक्टूबर शनिवार को खरीफ 2025 सोयाबीन नष्ट फसल की राहत राशि प्रदान करने को लेकर जिला मुख्यालय स्थित आगर संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह,अपर कलेक्टर आरपी वर्मा,संयुक्त कलेक्टर किरण वरबड़े, आगर एसडीएम मिलिंद डोके उपस्थित रहे।
बता दे कि भारतीय किसान संघ द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि जिले के किसानों की सोयाबीन फसल मौसमी बिमारियों पीलामोजक, स्टेमफ्लाय के कारण खराब हो गई जिसके संबंध में राज्य शासन द्वारा आरबी-6 (4) के प्रावधानों के तहत सर्वे करके राहत राशि भुगतान हेतु पत्रक एवं प्रकरण बनाये जाकर किसानों को राहत राशि प्रदान की जाना थी। लेकिन जिला प्रशासन एवं अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा किसानों की खराब फसलां का उदारतापूर्वक एवं नियमानुसार सर्वे ना करते हुये असंवेदनशील एवं गैर जिम्मेदाराना रवैये के तहत ऑफिस में बैठकर सर्वे रिपोर्ट तैयार की गई। जिसके कारण जिले के किसानों को फसलों में नुकसान होने के बावजूद भी राहत राशि से वंछित होना पड़ा है।
भारतीय किसान संघ जिला इकाई आगर मालवा जिला प्रशासन के किसानों के प्रति इस असंवेदनशील रवैये की कड़े शब्दों में आलोचना करता है एवं माँग करता है कि आरबी-6 (4) के तहत सर्वे पत्रक एवं अनावरी की रिपोर्ट तथा नेत्रांकन सर्वे के पंचनामों की प्रति प्रत्येक पटवारी हल्केवार जिला इकाई को उपलब्ध करवाई जावे साथ ही पुरानी रिपोर्ट का पुनः परीक्षण करते हुये संशोधित रिपोर्ट राज्य शासन को भेजी जावे जिससे कि जिले के किसानों को राहत राशि मिल सके।
जिले के प्रभावित किसानों को राहत राशि नही मिलने के कारण जिले के किसानों में जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के प्रति असंतोष एवं आक्रोश है।
भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी देते हुए कहा कि उपरोक्त विषय की गंभीरता को देखते हुये त्वरित कार्यवाही करें जिससे कि प्रभावित किसानों को राहत राशि प्रदान हो सके। उचित कार्यवाही ना होने की दशा में भारतीय किसान संघ जिला आगर मालवा किसानों के हितों के लिये शीघ्र ही अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगा एवं जिले का किसान आने वाले दीपावली का प्रमुख त्यौहार जिला कलेक्टर कार्यालय पर ही मनाने के लिये बाध्य होगा, जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन की रहेगी। इस दौरान भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष रामनारायण तेजरा,जिला कार्यालय मंत्री जगदीश पाटीदार,जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद जोशी,जिला मंत्री राघुसिंह चौहान सहित भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उपस्थित थे।