राजस्व अधिकारियों को शीघ्र-अतिशीघ्र सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश
कलेक्टर ने सभी एसडीएम की बैठक ली
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि खरीफ फसलों में विभिन्न कारणों से हुई क्षति का सर्वेक्षण शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करे। ताकि किसानों को मुआवजा संबंधी आगामी कार्यवाही शीघ्र की जा सके।
उल्लखेनीय हे कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में पूर्व से ही फसल क्षति सर्वेक्षण लगातार जारी है। परंतु कार्य में ओर तेजी लाने के लिए कलेक्टर श्रीमती यादव द्वारा सभी एसडीएम की शनिवार को बैठक लेकर पुनः स्पष्ट दिशा निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि सर्वेक्षण कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ आरबीसी 6(4) के प्रावधानों के अनुसार अतिशीघ्र पूर्ण कर प्रारूप अ एवं आ में जानकारी तैयार कर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से करे।
यह भी उल्लखेनीय हैं कि जिले में कीट प्रकोप एवं विभिन्न कारणों से खरीफ फसल क्षति के सर्वेक्षण के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को 25 सितंबर को जारी पत्र के तहत फसल क्षति सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। जिले के कृषकों द्वारा शनिवार को दिए गए ज्ञापन के संदर्भ में कलेक्टर ने तत्काल सभी एसडीएम की बैठक आहूत करके काम को तत्परता से पूर्ण कर जानकारी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा मौजूद थे।