मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिका परिषद आगर द्वारा शहर में स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विशेष पहल की गई। अभियान के अंतर्गत नगर पालिका द्वारा शहर के 2 सीटीयू प्वाइंट (स्वच्छता लक्षित इकाई) चिन्हित किए गए, जिनका सौंदर्यीकरण एवं व्यवस्थित रूप से सुधार कार्य निकाय द्वारा किया गया। इन स्थलों पर रंगरोगन, पौधारोपण, सजावट एवं साफ-सफाई के कार्य कर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कुशल सिंह डोडवे तथा स्वच्छता निरीक्षक बसंत डुलगंज की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता कार्यों में नगर पालिका की सहयोगी संस्था एस.के. वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर संपन्न हुए इस कार्यक्रम में शहरवासियों को स्वच्छता अपनाने और गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के माध्यम से नगर पालिका परिषद आगर ने यह संदेश दिया कि स्वच्छ शहर ही स्वस्थ और विकसित शहर की पहचान है। नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील भी की गई।नगर पालिका आगर नागरिकों से अपील करती है कि घरों दुकानों से निकलने वाले कचरे को कचरा वाहन में ही डाले नगर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।